रांची:
झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिसा, पश्चिम बंगाल और बिहार की पुलिस नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ साझा अभियान चलाने के लिए इन राज्यों के बीच संयुक्त टास्क फोर्स के गठन को लेकर एमओयू करने का ऐलान कर दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार की अध्यक्षता में रांची में पांच राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में नक्सल उन्मूलन अभियान के लिए रणनीति तैयार की गई है।पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की अगुवाई में संयुक्त टास्क फोर्स का अभियान हर महीने चलेगा।
Image may be NSFW.
Clik here to view.
इस मौके पर के. विजय कुमार ने कहा कि देश भर में उग्रवादी गतिविधियों में पंद्रह से बीस प्रतिशत तक की कमी आयी है।उन्होंने उग्रवादियों को दो टूक कहा कि उग्रवादी आत्मसमर्पण कर दें, वरना आमने-सामने की लड़ाई में वे मारे जाएंगें। Image may be NSFW.
Clik here to view.
इस बैठक में झारखंड के पुलिस महानिदेशक डी. के. पाण्डेय, ओडि़सा के पुलिस महानिदेशक कुंवर ब्रजेश सिंह, सीआरपीएफ के विशेष पुलिस महानिदेशक दुर्गा प्रसाद, बिहार के आईजी आॅपरेशन सुशील एम. खोपड़े, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानीरिक्षक टी.जे. लौंग कुमार और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक अजय आनंद समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।